
Share0 Bookmarks 17 Reads0 Likes
आप ज़रा बैठें
तो हम भी फरमाते हैं
हाल क्या है दिल का
आपको सुनाते हैं
इकट्ठा किए हैं कुछ
जज़्बात इक अरसे से
एक एक करके
आपको दिखाते हैं
बैठिए इत्मीनान से
हम एहसासों को लेकर आते हैं
इश्क़ की आयतें
आपको सुनाते हैं
आप ज़रा बैठें
तो हम भी फरमाते हैं
धड़कनों का त'आरुफ़
आपसे करवाते हैं
✍️✍️
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments