
Share0 Bookmarks 301 Reads1 Likes
क्षितिज पर नई एक प्रभात के साथ,
आइए नव वर्ष का शुभारम्भ करें।
सकारात्मक सृजन और प्रेरणा के संग
नए सपनो और संकल्पों का अभिवादन करें।
समय यह हिम्मत से आगे बढ़ने का है,
जागृत मन में अपने आत्मविश्वास को करें।
जो बीत गया , सो बीत गया,
पश्चाताप में समय ना अपना व्यतीत करें।
कठनाईयों के अँधेरों से न भयभीत निश्चय हो,
आशावादी सोच से प्रज्ज्वलित मार्ग अपना करें।
एक छोटी सी कोशिश, छोटे से एक कदम के संग
शानदार एक शुरुआत इस नव वर्ष में करें।
भाग्य और भगवान सदा कर्मवीरों के साथ है,
भविष्य के सारथि तो केवल अपने
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments