पुरुषार्थ's image
1 min read

पुरुषार्थ

rmalhotrarmalhotra October 13, 2020
Share0 Bookmarks 188 Reads0 Likes

पुरुषार्थ

 राकेश मल्होत्रा



समस्या जब जटिल हो, 

समय कठिन हो, 

तो खुद कठिन बननें का साहस करो,

उठकर फिर चलने का प्रयास करो|


जिंदगी जब बोझिल हो, 

रास्ता आंखों से ओझल हो|

तो मन को आशा का संग दो,

भाग्य को कड़ी मेहनत से रंग दो |


योग्यता पर अपनी

तुम और अधिक विश्वास करो,

निराशा के क्षणों मे,

आशा का संचार करो|

 

सामना चुनौतियों का करना सीखो,

आत्मबल को इच्छाशक्ति से सींचो |

क्षमता और शक्ति का विस्तार करो ,

सफ़लता का नया रास्ता तैयार करो | 


जब आशा का दीप जलेगा,

तो विपत्ति का अँधेरा छटेगा|

उज्जवल फिर नया दिन होगा, 

सुनेहरा आने वाला कल होगा |

 


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts