![आईना [ Aaina ]'s image](https://kavishalaa.s3.ap-south-1.amazonaws.com/post_pics/%40rmalhotra/aina-aaina/beach-g7e21f12e4_1920_12-02-2022_01-31-18-AM.jpg)
Share0 Bookmarks 399 Reads1 Likes
एक आईना था,
जो मुझे हक़ीकत से
रूबरू कराता था I
ज़माने ने
उसे ही तोड़ दिया,
जो मुझे
खुद से मिलाता था I
मैं अक्सर उसे देख कर मुस्कराता था,
वो भी एकटक मुझको देखता जाता था I
कई खामियां थी मुझ में,
वो बेख़ौफ़ मुझको बताता था I
मुझ को यक़ीन था उस पर ,
वो संवारता था,
और मैं संवर जाता था I
~ राकेश की कलम से
@RakeshMalhotra
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments