
Share0 Bookmarks 0 Reads2 Likes
पिंजरे का पन्छी भी उड़ान चाहता है,
आखिर वो भी तो खुला आसमान चाहता है ।
जिसको नहीं ये जमाना रक्ति भर भी भाता है,
क्यों वो हमेशा खुद को अकेला हि पाता है।
यू तो पूरी दुनिया है उसके साथ,
फिर क्यों नहीं बढ़ाता कोई उसकी ओर हाथ
क्या वो अपने हिस्से कि खुशी भी कभी तुम से मांगता है,
बस यू चम्मचभर मे समुन्द्र सा पानी छानता है।।
पिंजरे का पन्छी भी उड़ान चाहता है
आखिर वो भी तो खुला आसमान चाहता है ।
आखिर उसके हिस्से कि उड़ान कब देंगे हम उसे ,
आखिर खुली हवा मे सांस कब लेने देंगे हम उसे,
खुद मे ,खुद को ,खुद् से ही खुशियां ढुंढना , फिर से हर पल हस्ने कि उम्मीदें छोड़ना ,
जैसे कोई timetable सा बन जाता है
पिंजरे का पन्छी भी उड़ान चाहता है,
आखिर वो भी तो खुला आसमान चाहता है ।।।।।
आखिर वो भी तो खुला आसमान चाहता है ।
जिसको नहीं ये जमाना रक्ति भर भी भाता है,
क्यों वो हमेशा खुद को अकेला हि पाता है।
यू तो पूरी दुनिया है उसके साथ,
फिर क्यों नहीं बढ़ाता कोई उसकी ओर हाथ
क्या वो अपने हिस्से कि खुशी भी कभी तुम से मांगता है,
बस यू चम्मचभर मे समुन्द्र सा पानी छानता है।।
पिंजरे का पन्छी भी उड़ान चाहता है
आखिर वो भी तो खुला आसमान चाहता है ।
आखिर उसके हिस्से कि उड़ान कब देंगे हम उसे ,
आखिर खुली हवा मे सांस कब लेने देंगे हम उसे,
खुद मे ,खुद को ,खुद् से ही खुशियां ढुंढना , फिर से हर पल हस्ने कि उम्मीदें छोड़ना ,
जैसे कोई timetable सा बन जाता है
पिंजरे का पन्छी भी उड़ान चाहता है,
आखिर वो भी तो खुला आसमान चाहता है ।।।।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments