ख़्वाबीदा रातें's image
Poetry2 min read

ख़्वाबीदा रातें

Rishit ShuklaRishit Shukla March 16, 2022
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
न मैं हारा, न तू अब तक जीती थी।
बस ख़्वाबीदा रातें तेरी जुस्तजू में बीतीं थीं।।

मेरे हर एक हर्फ़ पर तेरे लहज़े की महक थी।
जैसे लकीरें भी मेरी, तेरी ही हस्तलेख थी।।

मेरे कासा-ए-चश्म में तिश्नगी तेरी अब तलक थी।
जैसे फ़रमान-ए-अलहदगी में सारी कायनात मुश्तरक थी।।

भूला तुझ में डूब, जहां की रिवाज़-ओ-रीति भी।
वो बदन तेरा था या मालिक की कोई शिल्पकृति थी?

मेरे क़ल्ब-ए-जज़िरे में तेरी माह-रु नदियां अब भी बहतीं थीं।
वो हवाओं की आवा

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts