
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
न मैं हारा, न तू अब तक जीती थी।
बस ख़्वाबीदा रातें तेरी जुस्तजू में बीतीं थीं।।
मेरे हर एक हर्फ़ पर तेरे लहज़े की महक थी।
जैसे लकीरें भी मेरी, तेरी ही हस्तलेख थी।।
मेरे कासा-ए-चश्म में तिश्नगी तेरी अब तलक थी।
जैसे फ़रमान-ए-अलहदगी में सारी कायनात मुश्तरक थी।।
भूला तुझ में डूब, जहां की रिवाज़-ओ-रीति भी।
वो बदन तेरा था या मालिक की कोई शिल्पकृति थी?
मेरे क़ल्ब-ए-जज़िरे में तेरी माह-रु नदियां अब भी बहतीं थीं।
वो हवाओं की आवाज़ थी या तू कानों में फुसफुसाती थी?
वो आफ़ताब-ए-सहर था या घटाओं में छुपी तेरे तबस्सुम की झलक थी?
यकीं मेरा कर, नूर-ए-बारां तेरी, समा - ता - समक थी।।
ख़ैर, जा चुकी थी तू, लेकिन मेरी हर नब्ज़ में तेरी उपस्थिति थी।
कया बताऊं तुझे, क्या कुछ न मुझ पर बीती थी।।
पर आज कदमों को मेरे, मिली तेरी कोई सड़क थी।
मोजिज़ा कहूं इसे, या कोई इनायती खनक थी?
न मैं हारा, न तू अब तक जीती थी।
बस ख़्वाबीदा रातें तेरी जुस्तजू में बीतीं थीं।।
बस ख़्वाबीदा रातें तेरी जुस्तजू में बीतीं थीं।।
मेरे हर एक हर्फ़ पर तेरे लहज़े की महक थी।
जैसे लकीरें भी मेरी, तेरी ही हस्तलेख थी।।
मेरे कासा-ए-चश्म में तिश्नगी तेरी अब तलक थी।
जैसे फ़रमान-ए-अलहदगी में सारी कायनात मुश्तरक थी।।
भूला तुझ में डूब, जहां की रिवाज़-ओ-रीति भी।
वो बदन तेरा था या मालिक की कोई शिल्पकृति थी?
मेरे क़ल्ब-ए-जज़िरे में तेरी माह-रु नदियां अब भी बहतीं थीं।
वो हवाओं की आवाज़ थी या तू कानों में फुसफुसाती थी?
वो आफ़ताब-ए-सहर था या घटाओं में छुपी तेरे तबस्सुम की झलक थी?
यकीं मेरा कर, नूर-ए-बारां तेरी, समा - ता - समक थी।।
ख़ैर, जा चुकी थी तू, लेकिन मेरी हर नब्ज़ में तेरी उपस्थिति थी।
कया बताऊं तुझे, क्या कुछ न मुझ पर बीती थी।।
पर आज कदमों को मेरे, मिली तेरी कोई सड़क थी।
मोजिज़ा कहूं इसे, या कोई इनायती खनक थी?
न मैं हारा, न तू अब तक जीती थी।
बस ख़्वाबीदा रातें तेरी जुस्तजू में बीतीं थीं।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments