कोन है तू's image
Share0 Bookmarks 10 Reads0 Likes

मेरे दिल की पुकार है,

मेरी जलती हुई यादों की गुहार है।

मीना-बज़ार है,

धड़कन-ए-बे-करार है।

एक शायर की शिरी सदा है

हवा-ए-शोख़ी है, मेरा अलाप हैं।

मेरा इमाम और ईमान है,

मेरा एतबार है।

हर मर्ज़ की दवा है,

एक सोदाई की जाँ है।

मेरा हर्फ़ है,

मेरा सुरुर-ओ-ख़ुमार है।

मेरा पयाम है, तिजारत है।

मेरी तक़दीर है,

बुत-ओ-क़ाबा है, मेरा मज़ार है।

क़ोल-ओ-क़रार है,

अर्ज़-ए-तमन है,

तर्ज़-ए-तग़ाफ़ल है।

मेरा सज्दा-ओ-सबब है, मुवक्किल है वो।

रिवायत और हक़ीक़त है,

मेरा नाम-ओ-निशाँ है।

दर्द-ए-ला-इलाज है,

सोज़-ए-जाँ-गुदाज़ है।

मेरी उल्फ़त है, अलामास है।

निगाह-ए-नाज़ है, दामन-ए-इश्क है।

सूरत-ए-इज़हार है, क़रार-ए-ज़िंदगी है।

महशद-ए-आशिक़ है, रस्म-ए-दुआ है।

सोज़-ए-मुहब्बत है।

मुझसे वाक़िफ़ है वो,

मेरी शरीक-ए-हयात है।

मेरी तलबगार है

मुहब्बत-ए-बेशुमार है वो।


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts