MISS YOU "LUCKY"'s image
Share0 Bookmarks 41 Reads0 Likes

दुःख तो हर किसी के जाने का होता है

फिर चाहे हो इंसान या कोई और जान

ऐसा ही एक प्यारा दोस्त साथी हमारा

छोड़ कर चला गया, एक अलग जहान

दुनिया के लिए था वो बस इक जानवर

हम सब के लिए जैसे घर का सुल्तान

कहते हैं लोग कि नाम में क्या रक्खा है

पर उसके नाम से ही थी हमारी भी शान

"लकी", "लकी" कह कर पुकारते थे सब

हाँ, यही नाम तो थी उसकी पहचान

चाहते थे हम सभी बे-इंतिहा उसको

किसी नन्हे छोटे से लाडले बच्चे समान

सहर होते ही कल गुमसुम हो गया वो

सदा के लिए, दिल को करके वीरान

बहुत जतन हुआ साथ न छूटे, लेकिन

बचा न पाए, टूट गए उसके प्राण

बस यादों में रह गया है अब वो दोस्त

और उसके साथ बीते हुए पल तमाम

ख़ुदा का था शायद यही अरमान कि

रहे वो इतने रोज़ ही इस जहाँ का मेहमान


            - अभिषेक


#RIPLUCKY #WEWILLMISSULUCKY


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts