हमारा बिहार's image
Poetry2 min read

हमारा बिहार

AbhishekAbhishek March 22, 2022
Share0 Bookmarks 43818 Reads0 Likes

जो कहते हैं बिहार को बेकार

सच से उनको नहीं सरोकार

कला, संगीत, साहित्य, विज्ञान

शिक्षा, राजनीति, खेल, विधान

अनछुआ नहीं है कोई संसार

प्राचीन संस्कृति स्वर्णिम अतीत से

नूतन अभिनव समृद्ध तकनीक तक

गौरवशाली है इसका विस्तार

पूजनीय है बिहार की मिट्टी

जिसमें हुआ रत्नों का उदय

है इस भूमि से जिनका नाता

लाज़मी नहीं उनका परिचय

किस किस का मैं ज़िक्र करूँ

प्रतिभाओं की तो है भरमार


राजेंद्र प्रसाद, अनुग्रह नारायण

अशोक, आर्यभट्ट, चंद्रगुप्त

चाणक्य, शेरशाह, महावीर

वीर कुंवर, दिनकर, नागार्जुन

गुरु गोविंद, जयप्रकाश नारायण


दलेर, मैथिली, दिपाली किशोर

शारदा जी की मधुर आवाज़ का

ख़ूब छाया है जादू चारों ओर


विभूतियों की जननी बिहार

अद्भुत, अनोखे वशिष्ठ नारायण

होनहार गणितज्ञ आनंद कुमार

असाधारण तथागत अवतार

दादा मुनि अशोक कुमार

शत्रुघ्न बाबू का अभि

Send Gift

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts