
Share0 Bookmarks 89 Reads3 Likes
तुमसे बात नही होती ये तो अलग बात है,
बातों में सिर्फ तुम हो ये भी अलग बात है |
तुम साथ नही होते ये तो अलग बात है,
सांसो में सिर्फ तुम हो ये भी अलग बात है |
तुम याद नही आते ये तो अलग बात है,
यादों में सिर्फ तुम हो ये भी अलग बात है |
तुम आँखों को न दिखे ये तो अलग बात है,
आँखों में सिर्फ तुम हो ये भी अलग बात है |
तुम बिन नही धड़कन ये तो अलग बात है,
धड़कन में सिर्फ तुम हो ये भी अलग बात है |
तुम बिन हूँ बेजुबान ये तो अलग बात है,
जुबान पे सिर्फ तुम हो ये भी अलग बात है |
बेजुबान बेधड़कन अकेला यादों में चुप हूँ,
तुमको खबर ही नही है ये भी गलत बात है।
- रविन्द्र राजदार
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments