लाउडस्पीकर's image
Article2 min read

लाउडस्पीकर

Ravi VermaRavi Verma April 20, 2022
Share0 Bookmarks 43911 Reads1 Likes

प्रभु का अनन्य भक्त बड़े ही ध्यान से मंदिर के ऊपर लगे झंडे की ओर देख रहा था।

काफी देर तक देखता रहा। 

उसकी इतनी ज्यादा श्रद्धा और भक्ति देख प्रभु बड़े प्रसन्न हुए और स्वयं धरती पर आकर अपने अनन्य भक्त से मिलने का निश्चय किया।

 प्रभु आये , भक्त अभी भी वही था।

 भगवान उसकी ओर बढ़े और कंधे पर हाथ रखकर पूछा : क्या देख रहे हो भक्त? 
लो मैं स्वयं आ गया, अब मेरे संगत मे आ जाओ।

भक्त झल्लाकर बोला : चुप रे, भगवान के काम में बाधा न डाल।


प्रभु सन्न, काटो तो खून नही,

समझ ही नही पाए की उनसे बड़ा ये वाद्ययंत्र कैसे हो गया। 

प्रभु डरे की उनसे बड़ा उनका नाम होता है, ये तो सुना था, पर एक वाद्ययंत्र।

प्रभु वेश बदलकर आसपास के लोगो से पूछने लगे।

लोगो ने बताया वो कोई मामूली यंत्र नही है, वो लाउडस्पीकर है, आजकल वही सबसे बड़ा है।

प्रभु निरुत्तर थे, करते भी क्या ?

सोचने लगे, शरीर बनाया, उसके ऊपर खोपड़ी बनाई, खोपड़ी म

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts