
Share0 Bookmarks 47 Reads0 Likes
वैसे तो कोई पूछता नही
इनकी विरासत तो बरसों की है
जाओ कोई मजदूरो की बस्ती में
जहाँ रोटियों की क़ीमत महँगी है
इनकी जानें कुछ सस्ती सी
तुमने देखीं होंगी कुछ तस्वीरों में
आधे लिबास में कुछ पुरे हॅसते चेहरे
ईंधन की ज़गह ख़ून झोंखक़र
सड़के,घऱ कुछ यूँ बनाते
सब पैसे से पैसा कमाते
पर ये दो वक़्त का घर चलाते
दूर दराज़ जाके अपने परिवारों का पेट पालते
शौक़ मुनासिब इनके भी होंगे
पर वक़्त कहाँ इनपे मेहरबां हो पाते
ज़ख़्म इन्हे ही भी होते हैं
कहाँ कोई मरहम बन पाते
बहरा समाज क्या इतना भूखा हो गया है
इनकी रोटियाँ इनसे छीन के इनको ही भूखा नंगा कह जाते
#ravim1987
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments