
Kumar VishwasPoetry1 min read
October 26, 2021
भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तानी मिनिस्टर शेख रशीद के व्यान पर कुछ पंक्तियां

Share0 Bookmarks 96 Reads1 Likes
एक जीत क्या मिली तुम्हे तो गुब्बारे से फूल गए
पिछली हारों को तुम कैसे इतने जल्दी भूल गए।
याद करो वो पहला ट्वेंटी जब भारत ने जश्न मनाया था
वीरू रोबिन और भज्जी ने बॉल आउट में तुम्हे हराया था।।
जोहान्सबर्ग के फाइनल में हमने दूजी बार हराया था
पाकिस्ताँ की छाती पे भारत ने अपना तिरंगा फहराया था।
तीजे चौथे और पचवें में भी तुमने मुह की खाई थी
पांच बार हराकर तुमको भारत ने धूल चटाई थी।।
खेल देखो खेल भावना से न दो इसको मजहब का नाम
इंसान बनो सीखो मानवता , बनो न हिन्दू न मुसलमान।
जश्न मनाओ जीत पे तुम , अपनी टीम का गुणगान करो
लेकिन भारत के मुसलमान को न तुम यूं ही बदनाम करो।।
~रवि कान्त कुड़ेरिया
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments