सुन्दर बड़ा मनमोहक बड़ा - श्री कृष्ण गीत - मेरा कान्हा's image
Love PoetryPoetry1 min read

सुन्दर बड़ा मनमोहक बड़ा - श्री कृष्ण गीत - मेरा कान्हा

ram.theindianpoetram.theindianpoet March 28, 2023
Share0 Bookmarks 97 Reads1 Likes

मेरा कान्हा


सुंदर बड़ा मनमोहक बड़ा 

सुंदर बड़ा मनमोहक बड़ा 


दिलों का तो चोर था ही वो

मन को भी मोह जाता कान्हा 


मिट्टी खा खा के मां को सताता 

मुंह खोलो बोला तो सारा ब्रह्मांड दिखाता 


धूल मिट्टी को भी खुद पर गुमान बड़ा 

बकईयां बकईयां जो चला है कान्हा 


सुंदर बड़ा तेज प्रतापी बड़ा 

मां की है आंखों का तारा कान्हा 


बचपन जीया तो ऐसा जीया 

घर घर में लड्डू गोपाल बनके आ गया कान्हा


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts