खेतो में गेहूँ की फसल कटकर घर-आँगन आने के साथ ही चैत्र माह की एकादशी के दिन से लोकपर्व 'गणगौर' समूचे प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में असल गणगौर पर्व माता की मूठ रखने से शुरू होता है यानी एकादशी के दिन अलग-अलग टोकनियों में मिट्टी एवं गोबर का खाद डालकर उनमें गेहूँ बोए जाते हैं। ये गेहूँ चार दिनों बाद यानी अमावस्या
Comments