
Share0 Bookmarks 0 Reads0 Likes
कभी-कभी मैं माँ और मौसी की फोन पर घण्टो चलने वाली बातें बड़े ही ध्यान से सुनती हूँ। ऐसे तो इनकी बातें मुझे बड़ी रोचक, दिलचस्प व नई-नई जानकारियां प्रदान करने वाली लगती है लेकिन कभी-कभी इनकी बातों से मुझे रूढ़िवादी विचारों की बू आती है। इनकी इन बातों में मुझे किसी और चीज़ से ज्यादा समाज का भय अधिक नज़र आता है। इनकी ये बातें अक्सर मुझे यह अहसास कराती है कि, कैसे हमारा समाज बदलते दौर के साथ आगे बढ़ने की जगह अपनी वही पुरानी विचारधारा के चलते कहीं न कहीं पिछड़ गया है।
कुछ दिन पहले की बात है- मैं अपने फोन के नोटपैड पर आज के दिन के उपलक्ष्य में कुछ लिखने की कोशिश कर ही रही थी कि, तभी मम्मी के पास मौसी का फोन आता है- पहले तो वही माँ-मौसी वाली हल्की-फुल्की गपशप हुई, और फिर बीच बात में अचानक मम्मी मौसी से बोली, "बस, अबS जल्दी से भगवान ओखS एक छोटो सो लल्लो दइ द्". यानी, "बस, अब भगवान जल्दी से उसे एक छोटा-सा 'बेटा' दे दे।" उस समय बात जिसकी भी हो रही हो, लेकिन तब मुझे वहाँ एक शब्द काफी खटका, और वो है 'बेटा'!
बेटो में कोई बुराई नहीं है, और ना ही मेरी बेटो से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी है, लेकिन मुझे आपत्ति बस इस बात से हुई कि जब बेटा या बेटी देने का काम ईश्वर का है तो फिर हमारे परिवार की ये माताएं, ये क्यों तय कर रही है कि ईश्वर को क्या देना चाहिए क्या नहीं? वे ईश्वर का काम ईश्वर पर ही क्यों नहीं छोड़ देती?
मैं आपको बता दूं कि, न तो ये दिन पहला है और ना ही माँ और मौसी द्वारा की गई ऐसी बातें! मैंने ऐसे कई दिन और रातें देखीं है जब माँ और मौसी इस तरह की बातें करती है। कई बार तो मुझे अपनी इन कानो-सुनी बातों पर विश्वास ही नहीं हुआ, और कई बार तो मैंने अपनी इन्हीं कानो-सुनी को सुनकर भी अनसुना कर दिया। आजकल तो मुझे जितना डर इस समाज से नहीं लगता, उससे कहीं अधिक डर तो मुझे माँ-मौसी की इन बातों से लगता है। कभी-कबार तो ये दोनों मुझे इसी समाज की कठपुतलियां नज़र आती है, जिन्हें यह समाज अपने इशारों पर नचाते हुए आए दिन इनसे ऐसी बेतुकी बातें करवाता रहता है।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments