Pyar jo kiya hi nahi's image
Share0 Bookmarks 54 Reads1 Likes

माना मेरे सामने मुस्कुराकर नहीं बोलते

पर अकेले में मेरे बारे में सोचते तो हैं

जब पास नहीं होते हम तुम्हारे

अपने सपनों में मुझे खोजते तो हैं

हम रोज साथ गलियों में नहीं घूमते

पर काल्पनिक दुनियां में साथ नाचते तो हैं

न तुम कहते हो न हम कहते हैं

पर एक दूसरे के बारे में सोचते तो हैं

जब सामने आते हो तो नजरें फेर लेते हैं

पर कुछ देर पीछे से निहारते तो हैं

माना सामने से नमस्ते नहीं होती है

पर अकेले में एक दूसरे को पुकारते तो हैं


RAJAT ROHIT RAJPUT

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts