
Share0 Bookmarks 16 Reads0 Likes
वृक्ष मिले ...न --िन राहों में
कुछ थे ...विरल , सुंदर भी थे
कुछ थे विशाल , कुछ सरल भी थे
थे धीर थे कुछ विकल भी थे
सम्मान में कुछ झुके हुए से
कुछ वीरों से तने हुए ,
कुछ नन्हे , कुछ ...ड़े भी थे
कुछ तूफ़ानों से लड़े भी थे
जो झुका वह तुफान में
वही बस -ड़े भी थे ,
कुछ पुष्पों से फिरे हुए से ,
कुछ शूलो से घिरे हुए से
कुछ सतरं--ी , कुछ एकल
कुछ भिन्न भिन्न के
आकारों से मिले हुए ,
कुछ पर थे फल भरे हुए
कुछ बहुत पुराने
कुछ सू-े थे ,कुछ मरे हुए
कुछ ने तो सहे आहात भी
कुछ थे हरियाली से झड़े हुए ,
हर राह--ीर को देने छाया
जो तूफान से है टकराया
सयम से जो टिका हुआ
लेकर सारे दु- भी
रहता है वह सु-ी सदा,
कौन समझ सकता है
मौन ने जो कहा नहीं
पीड़ा दु- ...ंतर्मन की
सबने ऐसा सहा नही
सबने ऐसा सहा नही ।।
_ राजन_
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments