THE LOVE ROUTE  (TLR) _raajan_'s image
Share0 Bookmarks 37 Reads1 Likes

जिस दिन बदल में आसमानों सा गया

छोड़ कर यह दुनिया ही मानो मैं गया,

रख बोल अपने तू सजाकर शौक से

कैसे सुनूं आवाज तेरी तू बता ,जो अब मैं मर गया,


 सहमा रहा जो शख्स तेरे आने तक

वह आने से तेरे पूरा का पूरा भर गया,

रूहानी साज, गर्म अंदाज, हुई आवाज

जो सब छोड़ आया था वह फिर से घर गया,


वह लड़खड़ता जा रहा था सीढ़ियों पर

संभालता कोई उसको, पहले हि वह गिर गया

दरिया जो जमा करते हो तुम इन आंखों में

एक रोज कह दोगे कि मन मेरा भर गया

एक रोज कह दोगे कि मन मेरा भर गया ।।


RAAJAN

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts