कविता की भाषा से मैंने प्रियशी सब कुछ कह डाला's image
Love PoetryPoetry1 min read

कविता की भाषा से मैंने प्रियशी सब कुछ कह डाला

Rajan ChaudharyRajan Chaudhary September 28, 2021
Share0 Bookmarks 251 Reads0 Likes

आओ प्रियतम हम तुम दोनों स्नेह भरा अनुराग करे

श्रद्धा पूरित अधरों का नवचुम्बन से सत्कार करें


कविता की भाषा से मैंने प्रियशी सब कुछ कह डाला

नयनों की भाषा से हमनें निज प्रेम प्रदर्शित कर डाला

आ जाओ अब अधरों की भाषा से गीतों का सार करें

और श्रद्धा पूरित अधरों का नवचुम्बन से सत्कार करे


नूतन वो सपने खिलते थे जब हम आलिंगन में मिलते थे

स्पर्शों का होता था सहज मिलन कपोलो पर मधुबन खिलते थे

आ जाओ अब उन स्पर्शों का भौतिकता से सम्मान करें

और श्रद्धा पूरित अधरों का नवचुम्बन से सत्कार करें


मेरे घर के आँगन में उन्मादों का इक दीप जला

देखा जब तुमको प्रथम बार मन में आशा का सुमन खिला

आ जाओ अब सुमनों की भाषा से भ्रमरों का गुणगान करें

और श्रद्धा पूरित अधरों का नवचुम्बन से सत्कार करें

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts