कह दूं क्या ❓'s image
Share0 Bookmarks 41 Reads0 Likes
कह दूं जिंदगी से?
यूं मुझे सताया न कर,
खुशियों का मोहताज तो मैं भी हूं,
तू भी मुझे रुलाया न कर।

कह दूं जिंदगी से?
यूं मुझे सताया न कर,
अजमाइशों से भरी इस दुनिया में,
तू भी मुझे आजमाया न कर।

कह दूं जिंदगी से?
यूं मुझे सताया न कर,
इश्क-ए-जुनून तो तुझसे भी है,
तू भी तन्हा छोड़,जाया न कर।

कह दूं जिंदगी से?
यूं मुझे सताया न कर,
मुक्कल कर दे ख्वाब मेरे भी,
तू भी मुझे तरसाया न कर।
                          - ✍️अज्ञात

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts