तुमसे मिलने आ पाऊँगा ?'s image
Poetry2 min read

तुमसे मिलने आ पाऊँगा ?

R N ShuklaR N Shukla March 30, 2023
Share0 Bookmarks 195 Reads0 Likes
तुमसे मिलने आ पाऊँगा ?
चाह की सरिता उमग रही है ,
हाथ बँधे हैं हथकड़ियों से ,
पैरों में जंजीर बँधी है ,
इन जंजीरों को तोड़-फेंक
पावों में थिरकन ला पाऊँगा ?
तुमसे मिलनेआ पाऊँगा ?

प्यार की डाली झुकी हुई है
तेरी एक छुवन पाने को 
उत्कण्ठाएँ ! मचल रही हैं
नदी नहाने की बेला में
तुमसे मिलने आ पाऊँगा ?

दिन-दहाड़े , सरपट दौड़े
दुनिया की परवाह न करते 
भीड़–भाड़ से भरे शहर में
तुमको गले लगा पाऊँगा ?
तुमसे मिलने आ पाऊँगा ?

पश्चिम ! गोधूली वेला में
खेतों की मेढ़ों से होकर 
गदराये फसलों की झुरमुट से 
अगराये मन की आँखों से 
अपलक तुम्हें देख पाऊंगा ?
तुमसे मिलने आ पाऊंगा ?

शांत और एकांत प्रहर में 
धवल चंद्रिका की आभा में
टिम-टिम करते तारों के संग
सरवर तीरे...
धीरे – धीरे  चलते–चलते
तुमसे बातें कर पाऊँगा ?

छितवन के सुरभित आँगन में
मंद - मन्द जब वायु हो चलती
मदिरारुण नयनों की चितवन में
अपना प्रतिबिम्ब निहार सकूँगा ?

जीवन के इस गहन तिमिर में
ज्योतिपुञ्ज - सी तेरी यादें !
उन स्नेहिल स्मृति-सागर के
गहरे तल से , मानस–मोती 
चुन पाऊँगा ?
तुमसे मिलने आ पाऊँगा ?

मैं तेरा एक ऋजु प्रेमी हूँ !
नहीं जानता इधर–उधर की 
तेरी मुख-छवि की स्मृति में
कटते जाते.. दिन औ' रातें !
शायद ऐसा दिन आ पाए 
इस जीवन के किसी मोड़ पर ,
तुमसे यूं मिलना हो जाये !
तब मैं इन तृषित नयनों से
तेरे छवि–रस को पी पाऊंगा ।

जीवन के इस काल-खंड में
आशाओं की दीप-शिखा !
जल रही अनवरत...
देखो जब भी , मिलना तुम 
बंधनहीन हृदय से मिलना !
मेरा हाथ पकड़ लेना !
तुम्हें सुनाऊंगा मैं अपनी
सारे संकोचों को तजकर 
तुम भी 'जी' में आये 
जो भी आये , 
मुक्त हृदय से कह देना !!




No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts