
Share0 Bookmarks 180 Reads1 Likes
नफ़रतें नहीं , प्यार करो
बस प्यार का दीदार करो
मत सुनो किसी की
सुनो सिर्फ दिल की
माना , बढ़ी हैं नफ़रतें फिर भी
दुनिया में प्यार की कमी तो नहीं !
प्यार के दो बोल बोल लेता हूँ मैं !
प्यार के झोंकों में झूम लेता हूँ मैं !
प्यार के सहारे धरती से उठकर !
उस दूर.....गगन को छू लेता हूँ मैं !
जब भी हारा दिल ❣️ के आगे हारा
प्यार में हार कर भी जीत जाता हूँ मैं !
क्यूँकि नहीं सुनता इनकी – उनकी
सुनता हूँ सिर्फ़ अपने दिल ❣️ की !
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments