आत्महंता मत बनो !'s image
Poetry1 min read

आत्महंता मत बनो !

R N ShuklaR N Shukla March 30, 2023
Share0 Bookmarks 104 Reads0 Likes
संधि अनुचित है कभी तो
संधि को श्रद्धांजलि दो
आत्महंता मत बनो 
ग़र सामने कोई भी हो ।

तुम सदा ब्रह्मांश हो
गीता तुम्हारा स्वर बने
सद्कर्म करते ही चलो
विश्व को गीताञ्जलि दो !

बेखौफ़ हो जीवन जियो
मरुभूमि या रणक्षेत्र ही हो
सत्य के पथ बढ़ चलो,औ'–
झूठ को तिलाञ्जलि दो !

अकर्मण्यताओं को तजो
कर्तव्य-पथ पर दृढ़ रहो
धीरज धरो साहस वरो
श्रम में सदा निरत रहो !

पशु – पंछी औ' ग्रह - नक्षत्र
सब रहते हैं श्रम में लीन !
श्रम का जिसने भी त्याग किया
वह त्वरित बना निर्बलऔ' दीन !
अपनाकर श्रम को जीवन में
जीवन को चमकाओ !
स्वयं महक कर 
औरों को भी महकाओ ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts