
Share0 Bookmarks 17 Reads2 Likes
मुझे तुमसे प्यार हमेशा रहेगा,
तुम पर मेरा ऐतबार हमेशा रहेगा।
तुम्हे कभी हो न हो मुझ पर,
पर तुम पर मेरा इख्तियार हमेशा रहेगा।
ना हो अभी तुम पास मेरे,
पर तुम्हारे होने का अहसास हमेशा रहेगा।
उम्मीद है कभी आओगे तुम करीब हमारे,
मुझे इस कदर तुम्हारा इंतजार हमेशा रहेगा।
रातों में सो कर चाहे जितने ख्वाब देखू मैं,
उसमे तुम्हारा एक ख्वाब हमेशा रहेगा।
रखती हो या नही तुम ख्याल अपना,
हर वक्त संग मेरे ये ख्याल हमेशा रहेगा।
कोशिश करूंगा कि लिखता रहुं,
शायद इसी बहाने तुम्हारा साथ हमेशा रहेगा।
और उम्मीद है पढ़ोगी तुम कविताएं मेरी,
शायद हमारी जिंदगी का बन कर ये इतिहास हमेशा रहेगा।
Nick's_Thoughts
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments