
कुछ कहना है मुझे तुमसे, तुम सुनने कभी आओगी क्या।
गुज़ारा है जो वक्त साथ हमने, वो वक्त संग फिर बिताओगी क्या।
कुछ भी तय नहीं था कभी, अनजाने में थे हम मिले,
फिर वो अनजानी मुलाकाते दोहराओगी क्या।
कुछ कहना है मुझे तुमसे, तुम सुनने कभी आओगी क्या।
मैने देखे है कुछ ख्वाब तुम्हारे, साथ आ मेरे उन्हें सजाओगी क्या।
जो वादे किए है एक दूजे से हमने, कभी उन्हें भुलाओगी क्या।
दुनिया भले ही ठुकराए मुझे, लाज़मी है तुम मुझे अपनाओगी क्या।
कुछ कहना है मुझे तुमसे, तुम सुनने कभी आओगी क्या।
गलतियों पर मेरी, मुझे प्यार से फिर समझाओगी क्या।
हमारे हाथो की लकीरों को, फिर तुम कभी मिलाओगी क्या।
जीत कर मुझसे किसी बात पर, फिर तुम इस कदर इतराओगी क्या।
कुछ कहना है मुझे तुमसे, तुम सुनने कभी आओगी क्या।
गर ना मिले कभी हम दोबारा, यादों में मुझे बसाओगी क्या।
आखरी मुलाकात अगर आखिरी हुई, बिन देखे मुझे रह पाओगी क्या।
गर कभी तुम्हे भी मिलना हो मुझसे, हक़ से मुझे बुलाओगी क्या।
बहुत कुछ कहना है मुझे तुमसे, तुम सुनने कभी आओगी क्या।
-Nick's_Thoughts
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments