मैं सर्द मौसम सी बहक जाती हूँ!'s image
Love PoetryPoetry1 min read

मैं सर्द मौसम सी बहक जाती हूँ!

priyamishrapriyamishra February 16, 2022
Share0 Bookmarks 43 Reads1 Likes

यूँ तो पढ़ लूँ मैं सब 

पर समझने में चूक सी जाती हूँ 

यें बारिशें जो बेतहाशा बरस रही हैं 

ये भी इन्ही का कहना है 

कि हाँ मैं सर्द मौसम सी बहक जाती हूँ 

ऐसा नहीं है कि पता चलता नहीं मुझे 

सच तो ये हैं कि बंधी-जकड़ी सी मैं 

इन हालातों को बखूबी समझ पाती हूँ 

पर डर लगता है टूट जाने का 

या सच कहूं तो 

ये सब इन सर्द मौसम में बरसती बारिश की तरह ही तो है 

डरावनी मगर खूबसूरत।  


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts