
Share0 Bookmarks 44 Reads0 Likes
कैसे होते हैं दोस्त ?
मेरी नज़र में होते है स्कूल की रफ़ कॉपी के माफ़िक.
जैसे रफ़ कॉपी में:
-कुछ भी सजा-सजाकर नहीं लिखना पड़ता,
-हिन्दी, अंग्रेजी, गणित हो या विज्ञान
हर विषय को साथ में ही लिख सकते हैं,
-टीचर के लंबे लेक्चर से ऊबकर करते हैं ढन्ग-बेढन्ग से चित्रकारी
-कभी-कभी आँखो में तैरते भविष्य के सपने भी संजो देते है
- बयाँ कर देते हैं जवां मन के कई जज़्बात भी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments