करम's image
Share0 Bookmarks 31679 Reads1 Likes
बड़ी ही बेईमान है यें हसरतें 
जाने किस चीज़ पे दिल आ जाए 
भ्रम और संशय की लड़ाई में 
जाने किस ओर करवट खा जाए 

ईमान सम्भाले रखना साहेब यें
नेकी और बदी का फ़लसफ़ा है 
पकड़ के रखना अपने सारे करम 
हाथों से रेत की तरह फिसलता है 

देखा है हमने तबाही गुलिस्ताँ 
बाग़ भी सिसकियों की गवाही करता है 
लोगों की आह पर महल बनते नहीं 
छीन के हक़ कहा सुकून पड़ता है 

ना देना धोखा के हिसाब होता है 
ज़मीर यूँ ही हलक़ होता है 
पोंछ लो कितनी भी लकीर हाथों की 
किए का कालिख कहा साफ़ होता है 

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts