
Share0 Bookmarks 156 Reads1 Likes
एक उम्मीद ही तो है,
जो हौसला देती है ।
इस मुश्किल समय में,
जीने की अजा देती है।
हर तरफ मातम है ,
परत दर परत तन्हाई है।
हर तरफ दर्द है और
रुसवाई है !
भीगी पलकों के आंसू
भी सुखा देती है,
अपनों को खोकर भी
जीने की वजह देती है !
एक उम्मीद ही तो है,
जो हौसला देती है!
सहरा में भी जो
बादल से मिला देती है।
ज़िंदगी हारी है,
दुनिया बनी बेचारी है,
रुदन-क्रंदन सब छूटे,
अजब महामारी है !
आँसुओ से तर-बतर
मानवता सारी है।
एक उम्मीद ही तो है ,
जो हौसला देती है ।
जीत जाएंगे हम ,
ये यकीन दिला देती है।
~प्रतिमा / @PratimaaWrites
【अजा - शक्ति (power)】
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments