तू पुकारे मुझे's image
Poetry1 min read

तू पुकारे मुझे

Pratiksha SoniPratiksha Soni May 20, 2022
Share0 Bookmarks 47 Reads0 Likes
कभी कभी तेरी आवाज़ पर रुकूं भी नहीं,,
कि तू पुकारे मुझे और मैं सुनूं भी नहीं।।

इस इन्तेज़ार में ज़िद का भी एक पहलू है,,
किवाड़ खोल दूं और रास्ता तकूं भी नहीं।।

वो दूर हो तो लगे उससे कोई रिश्ता है,,
क़रीब आए तो मैं उसकी कुछ लगूं भी नहीं।।

कि तू पुकारे मुझे और मैं सुनूं भी नहीं।।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts