एहतियात's image
Share0 Bookmarks 208 Reads0 Likes

गर आप वो सुनते हैं जो सुनाया जा रहा है

एहतियात के तौर पे कह दूँ आपका वक्त जायां जा रहा है

सोईये कोई बात नहीं मगर सम्हलकर

बात पुख्ता है कोई ख्वाब दिखाया जा रहा है

न जाने किन मजदूरों के कटेंगे हाथ अबकी बार

सुना है कोई नया ताज बनाया जा रहा है

सभी मसरूफ है अपना अपना घर बचाने मे

मियाँ ऊपर उठके देखो शहर जलाया जा रहा है

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts