
Share1 Bookmarks 80 Reads1 Likes
तेरे जाने के बाद अक्सर
तेरे वापस आने का
मैं अपनी पलकें बिछाकर
इंतजार करता हूं
हां मेरे दिलबर, मेरे माही ये सच है
मैं तुझे खुद से भी ज्यादा प्यार करता हूं।
तेरी हंसी, तेरी बाते और तेरी खुश्बू
अक्सर मेरे दिल का चैन चुराती हैं
कभी कभी तो तेरी यादें
मुझे सारी सारी रात जगाती हैं
तू मुझे मिलजाए उम्रभर के लिए
मैं ईश्वर से हरदिन ये फरियाद करता हूं
हां मेरे सनम, मेरे माही ये सच है
मैं तुम्हे खुद से भी ज्यादा प्यार करता हूं।
जाने क्यू तेरे बिना जीना
बेमानी सा लगता है
तेरे सिवा किसी और को देखना
गद्दारी सा लगता है
तेरे चेहरे में, मैं अपने रब का
दीदार करता हूं
हां मेरे महबूब, मेरे माही ये सच है
मैं सिर्फ और सिर्फ तुम्ही से प्यार करता हूं।।।
- 10.dec.2022 (11:45 pm)
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments