सितारों को देखा....'s image
Poetry1 min read

सितारों को देखा....

Prashant RajputPrashant Rajput October 1, 2021
Share0 Bookmarks 34 Reads0 Likes

एक अरसे बाद मैंने सितारों को देखा


हवाओं की गोद में चाँदनी की छांवमें,

पत्थरों को छोड़कर मिट्टी के गांव में;

चाँद को अंधेरे की खाई में भेज कर

आसमां से लटकते उन हारों को देखा।

  

    एक अरसे बाद मैंने सितारों को देखा।


गुच्छों से उलझे कुछ लहरों से बिखरे,

कुछ धीमे चमकते कुछ हीरों से निखरे;

धागों की चादर के सुराखों से झांककर

आसमां के हर एक किनारों को देखा।

     

     एक अरसे बाद मैंने सितारों को देखा।


कुछ दूर दूर फैले कुछ आपस मे लिपटे,

डालियों से फैले,कुछ झुरमुटों से सिमटे;

सोई हुई पलकों के दरारों से ताककर

टिमटिमाते हज़ारों नजारों को देखा ।

   

     एक अरसे बाद मैंने सितारों को देखा।


यादों के मोहल्ले से ख्वाबों के रास्ते,

उस रात के हो चुके सबेरे के वास्ते;

चहकती चिड़ियों की बोली से जागकर

पूरब से निकलते हुए अंगारों को देखा।

   

     एक अरसे बाद मैंने सितारों को देखा।












No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts