
Share0 Bookmarks 69 Reads1 Likes
हिंदू मुस्लिम दंगे फसाद
फैले है चारे ओर ,
मार काट खुद को बड़ा
बताने की लगी है होड़ ।
कारण क्या है इन सब का
धर्मग्रंथ या अशिक्षा ,
इस कलुषित समाज की
कैसे करूं मैं समीक्षा ।
इन अशिष्ट नेताओं के भड़काऊ
भाषण से तुम प्रेरित हो जाते हो ,
इन सब के चक्कर में अपना वोट
और करोड़ों की संपत्ति उन्हें दे जाते हो ।
क्या अल्लाह हु अकबर चिल्लाकर
तुम पैगंबर हो जाओगे ,
या जय श्री राम के नारे लगा
तुम परशुराम हो जाओगे ।
धर्म के नाम पर तुम
कई कत्ल कर जाते हो ,
इंसानियत की छोड़
तुम जानवर बन जाते हो ।
~ प्रखर त्रिपाठी
फैले है चारे ओर ,
मार काट खुद को बड़ा
बताने की लगी है होड़ ।
कारण क्या है इन सब का
धर्मग्रंथ या अशिक्षा ,
इस कलुषित समाज की
कैसे करूं मैं समीक्षा ।
इन अशिष्ट नेताओं के भड़काऊ
भाषण से तुम प्रेरित हो जाते हो ,
इन सब के चक्कर में अपना वोट
और करोड़ों की संपत्ति उन्हें दे जाते हो ।
क्या अल्लाह हु अकबर चिल्लाकर
तुम पैगंबर हो जाओगे ,
या जय श्री राम के नारे लगा
तुम परशुराम हो जाओगे ।
धर्म के नाम पर तुम
कई कत्ल कर जाते हो ,
इंसानियत की छोड़
तुम जानवर बन जाते हो ।
~ प्रखर त्रिपाठी
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments