
Share0 Bookmarks 12 Reads0 Likes
जो हम नहीं, वो बनना ।
मेरे लिए, काम नहीं करता ।
अंदर कुछ , बाहर कुछ रखना ।
मेरे लिए, काम नहीं करता ।
दोहरे चरित्र में , जीवन बिताना ।
मेरे लिए ,काम नहीं करता ।
रिश्तों में, बनावट लाना ।
मेरे लिए, काम नहीं करता ।
परिवार में ,पारदर्शिता ना होना ।
मेरे लिए, काम नहीं करता ।
अपनों से, दूर हो जाना ।
मेरे लिए ,काम नहीं करता ।
बड़े होकर , मां बाप को भूल जाना ।
उनको छोड़ कर, विदेशों में घर बसाना ।
मेरे लिए , काम नहीं करता ।
भाई बहन का , आपस में बैर रखना ।
मेरे लिए,काम नहीं करता ।
उनका किसी भी तरह, बचपन को भूल जाना ।
मेरे लिए , काम नहीं करता ।
एक दूसरे से ,बातें छुपाना ।
मेरे लिए, काम नहीं करता ।
मुख पर ,मुखौटे चढ़ाना ।
मेरे लिए, काम नहीं करता ।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments