अपनी अपनी पसंद है !'s image
Poetry1 min read

अपनी अपनी पसंद है !

pragatidutt56pragatidutt56 March 15, 2023
Share0 Bookmarks 13 Reads0 Likes
 किसी को सूरत , 
किसी को किरदार पसंद है ।
किसी को इंसान,
तो किसी को इंसानियत  पसंद है ।
किसी को खुबसूरती ,
तो किसी को खूबी पसंद है ।
किसी को दौलत,
तो किसी को सुकून पसंद है ।
किसी को शोर,
तो किसी को खामोशी पसंद है ।
किसी को बनावट ,
तो किसी को सादगी पसंद है ।
किसी को झूठ ,
तो किसी को सच पसंद है ।
किसी को दुश्मनी,
तो किसी को दोस्ती पसंद है ।
किसी को दिखावटी प्यार,
तो किसी को सच्चा प्यार पसंद है ।
किसी  को  फरेब,
तो किसी  को ईमानदार पसंद है ।
किसी को वादा तोड़ना,
तो किसी को निभाना पसंद है ।
हां ये ,अपनी अपनी  पसंद है ।







No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts