
Share0 Bookmarks 243 Reads1 Likes
'यात्रा की इस बेला में'
यात्रा की इस बेला में,
तुम हिम्मत हार न जाना,
तट आने ही वाला है
तुम लंगर डाल न जाना।
संघर्ष की अंतिम घड़ियाँ
बन जाऐंगी फुलझड़ियाँ,
किरणें निश्चय काटेंगी
इस तम का ताना बाना।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments