'किन्तु यादों की पुस्तक में सूखे फूल न देखे होंगे''s image
Love PoetryPoetry2 min read

'किन्तु यादों की पुस्तक में सूखे फूल न देखे होंगे'

Pradeep Seth सलिलPradeep Seth सलिल January 20, 2023
Share1 Bookmarks 38734 Reads1 Likes


“पर तुमने मन-द्वार किसी के बुझते दीप न देखे होंगे”



मधुर मधुर अधरों की हाला

मान लिया छलकाई होगी,

अलकों में उलझी तरुणाई

मन्द मन्द बिखराई होगी,

लेकिन झुकी पलक के आंसू बहते कभी न देखे होंगें।


दर्पण से शरमाई होंगीं

नजरें लाख़ चुराई होंगीं,

भाव भरे बन्धन अर्पण की

पी मदिरा मुस्काई होंगीं,

लेकिन पीड़ा पीने वाले अश्क़ कभी न देखे होंगें।


संध्या नयन सजाती होंगी

गजरे में गुंथ जाती होंगी,

बन मौसम की राजकुमारी

अलसाई इठलाती होंगी,

किन्तु यादों की पुस्तक में सूखे फूल न देखे

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts