
Share0 Bookmarks 1119 Reads2 Likes
मेरे हिस्से में सब पुराना रखना,
अगर हो, बटवारा हम दो भाई के बीच में
तो मेरे हिस्से में सब पुराना रखना,
रखना मेरे हिस्से में वो पुराना बक्सा,
जिसमें पिता जी के कागज़ात रखे रहते थे,
उसमे अगर कुछ कीमती नया रखा हो
तो उसे अपने हिस्से में रखना,
मेरे हिस्से में सब पुराना रखना,
है वो जो डायरी मेरे पिता जी की,
जिसके पन्ने पीले हो चुके हैं
उसे फेकना नहीं,
उसमे उनके हाथ से लिखी हुयी कुछ लाइने हैँ
जिन्हे अभी पढ़ा नहीं मैने,
उसे मेरे हिस्से में रखना,
मेरे हिस्से में सब पुराना रखना,
ये मकान तुम रख लेना,
रख लेना इसमे रखा हुआ, furniture,
वो जो कुछ shirts हैँ पिता जी की ,
जिनके आधों के कॉलार घिस चुके हैँ,
जरा दिखाना इनको,
आ तो नहीं रही हैँ अभी इनमें से कुछ मेरे,
सभी को मेरे लिये रखना,
मेरे हिस्से में सब पुराना रखना।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments