हरनाज़ संधू's image
Share1 Bookmarks 94 Reads3 Likes
फिर भारत की बेटी बाजी मार गई,
महत्वाकांक्षी नारी के समक्ष,
सकुंचित मानसिकता हार गई,
लो फिर भारत को बेटी बाजी मार गई

ये मार्ग रहा हो बेशक कठिन,
चाहे वक्त कटे दिन गिन,
ढोकर भारत मां की आन,
जीत, बढ़ा दी उसकी शान

मंच पर तेज दिखा कर तूने,
विश्व को लोहा है मनवाया,
शारीरिक सुंदरता के संग संग,
चरित्र के माधुर्य को दर्शाया,

कहती है खुद को पहचानो,
दुनिया कुछ बोले,खुद को मानो, 
पहले खुद को स्वीकार करो तुम,
बाधाए सब फिर पार करो तुम,

बहुत मुबारक जीत तुम्हारी,
तुम संग जीत गई हर नारी,
ख्वाबों का सम्मान करो सब,
ये जीवन खुद में आभारी

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts