दुष्कर्म's image
Poetry2 min read

दुष्कर्म

PoonamPoonam May 29, 2022
Share0 Bookmarks 218095 Reads7 Likes

एक नन्ही सी कली, आंगन में बहार बन आई,

नजर से बचने को मां ने, स्याही बार बार लगाई,

चलने लगी लड़खड़ा तो, पेरौ में पायल पहनाई,

हो भी ओझल ज्यों नजरों से, धनक रहे सुनाई,

थी वो लाड़ली बाबा की, थी मां की वो परछाई,

चेहरे की मुस्कान से उसने, ना होने दी रूसवाई,

नया खिलौना नयी फराक, जाने कितनी दिलवाई,

अपनी हर एक जिद्द भी उसने, बाबा से मनवाई,

स्कूल में भेजी गुडिया रानी, सिखन को नयी कहानी,

पढ़ा लिखा के सभय बनाना, मां बाबा की थी मनमानी,

पांच जमात ही पार करी थी, बालकपन से ना उभरी थी,

मासूम सी कोमल सी वो तो, अल्हड़पन की गगरी थी,

नियती ने एक पल

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts