
Share0 Bookmarks 39 Reads0 Likes
कितने मोहक थे वो दिन,
जब मैं तुम्हारी गोद में थी।
न दुख की चिंता, न सुख का आभास,
नन्ही बाहों में सिमटा था पूरा आकाश,
चौफेरे फैला था ममता का उजाला ,
तेरे आँचल में खिला बचपन मतवाला।
नशे में झूमती सुनती लोरी,
वात्सल्य का लगा होठों पे प्याला।
पर कितने वेग से खत्म हुआ वो सफर,
कितनी परखार, कितनी कठिन बनीं जीवन डगर।
सुख संपदा शौहरत यौवन जीवन,
पूरा का पूरा ही कोई ले ले,
मगर लौटा दे वो सुनहरे दिन,
माँ जब मैं तुम्हारी गोद में थी।
माँ मेरा अंतस रो -रो पुकारे,
इस जग में रिश्ते सारे,
झूठे है सब सहारे,
माँ तेरे जैसा कोई नहीं,
तूफान में भी जो
लगा दे किनारे।।
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments