एक मुलाकात पुराने दोस्त से's image
OtherPoetry1 min read

एक मुलाकात पुराने दोस्त से

piyush15796piyush15796 February 23, 2023
Share0 Bookmarks 34 Reads1 Likes
सवाल- क्या हाल है, कैसे हो?
चेहरे पर मुस्कान लिए तुम दिखते पहले जैसे हो..
जवाब- हां, मैं वही पुराना यार तेरा, मुस्कुराना पुरानी आदत है
रखी थी जो हथेलियाँ उसने मेरे आरिज पर, आज भी उन्हीं से मोहब्बत है।
 
सवाल- और तबियत कैसी है जनाब?
जवाब- दिल वही परवाने जैसा जलने को बेताब।
 
सवाल- पर तुम तो काफी खुश नज़र आते हो यारा!
जवाब- जी बेशक, साहब ने हाल जो पूछा हमारा।
 
सवाल- सफर जिंदगी का कैसा रहा?
उम्र गुजरी हासिल क्या-क्या किया?
जवाब- गाँव से मैं शहर भटकता रहा,
पल भर के सुकूँ को तरसता रहा
पूछते हैं, आप क्या खोया और क्या पाया?
दोस्त खोए और दर्द पाया।
---पीयूष यादव


No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts