
घर छोटा हो या बड़ा जैसा भी हो अच्छा है
पर घर में सब का दिल तो बड़ा होने ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |1|
सुबह सूरज की पहली किरण पड़े या ना पड़े अच्छा है
पर घर में सब के चहरो पर तो चमक होनी ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |2|
चाय मीठी हो या सीठी या ना हो अच्छा है
पर सब के शब्दों में तो मिठास होनी ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |3|
ऑफिस जाना हो या ना हो अच्छा है
पर खाने में तो स्वाद तुम्हारे हाथ का ही होना चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |4|
टीवी देखते समय रीमोट हाथ में हो या ना हो अच्छा है
पर मेरा सर तो तुम्हारी ही गोद में ही होना चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |5|
कार में परफ्यूम हो या ना हो अच्छा है
यूपी वाले है भाई रजनीगंधा तो डेशबोर्ड पर होना ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |6|
घर के मंदिर में झालर हो या ना हो अच्छा है
पर संध्या आरती तो प्रतिदिन होनी ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |7|
ऑफिस में काम कम हो या ज्यादा अच्छा है
पर वीकेंड पे तो दोस्तों का साथ होना ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |8|
घर में फूलों के पेड़ हो या ना हो अच्छा है
पर घर के आँगन में तो तुलसी का पौधा होना ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |9|
चिड़ियों की चहचहाहट आए या ना आए अच्छा है
पर बगीचे में बच्चों के खेलने का कोलाहल तो होना चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |10|
रात्रि भोजन में बहुत कुछ हो या ना हो अच्छा है
पर खाने की टेबल पर सब का साथ तो होना ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |11|
रात में सोते समय चाँद दिखे या ना दिखे अच्छा है
पर अपना चाँद तो अपने साथ होना ही चाहिए
क्यों की घर के हर हिस्से में खुशी होनी चाहिए...2 |12|ै
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments