हमारा तिरंगा प्यारा's image
Share0 Bookmarks 65 Reads0 Likes

हमारा तिरंगा प्यारा

बचपन में जो बात नानी ने सिखाई

तिरंगे की कहानी विस्तार से बताई

रंग केसरिया प्रतीक वीरता और शौर्य का

रंग सफेद बताता है शांति और सद्भाव का

रंग हरा बताता है हरियाली और समृद्धि का

चक्र बताता है एकता ,अंखंडता , सद्भाव का

आसमान पर लहराए तिरंगा प्यारा

कितना सुंदरतम लगता है ये नजारा

हर भारतवासी का गौरव और सम्मान है ।

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts