
0 Bookmarks 48 Reads0 Likes
आज छम-छम सुनी तुम्हारी पायलों की; लगा जैसे किसी मीठे स्रोत से निकली हैं, इधर-उधर से, सर्वत्र से। हृदय में भय था कहीं तुम चली गई तो?
कोई प्रेम के आयामों में सूर्य देखता है, कोई हिम, तो कोई हिमा, तो कोई उषा! मुझे तो दिखती है-रानी, पावस रानी। उसके घुँघरुओं की ध्वनि ज्यों ही कर्णपतित होती है, प्रेम का ज्वार उत्पन्न हो जाता है। वो स्वतंत्र, निर्भीक सुन्दरी, अरण्यानी के आँचल में नृत्य करती हुई, वृक्षों की वादियों में विचरण करती हुई कितनी मनोरमा जान पड़ती है!
प्राकृतिक दर्शन पटहीन होता है; पट जो नेत्रों के बीच हो, पट जो शरीरों के ऊपर हो। वास्तविक मिलन तो पटहीन ही होता है। नग्न तन से फिसल-फिसल कर गिरते घुँघरू धरती पर गिरकर जो प्रेम की ध्वनि देते हैं, उन्हें तो मम इव ज्योति के शलभ ही समझ पाते हैं। चातक के तप को भला अन्य क्या समझ पाएँगे! विनाडीहीन बुद्धि क्या जाने हरितवर्ण के वस्
कोई प्रेम के आयामों में सूर्य देखता है, कोई हिम, तो कोई हिमा, तो कोई उषा! मुझे तो दिखती है-रानी, पावस रानी। उसके घुँघरुओं की ध्वनि ज्यों ही कर्णपतित होती है, प्रेम का ज्वार उत्पन्न हो जाता है। वो स्वतंत्र, निर्भीक सुन्दरी, अरण्यानी के आँचल में नृत्य करती हुई, वृक्षों की वादियों में विचरण करती हुई कितनी मनोरमा जान पड़ती है!
प्राकृतिक दर्शन पटहीन होता है; पट जो नेत्रों के बीच हो, पट जो शरीरों के ऊपर हो। वास्तविक मिलन तो पटहीन ही होता है। नग्न तन से फिसल-फिसल कर गिरते घुँघरू धरती पर गिरकर जो प्रेम की ध्वनि देते हैं, उन्हें तो मम इव ज्योति के शलभ ही समझ पाते हैं। चातक के तप को भला अन्य क्या समझ पाएँगे! विनाडीहीन बुद्धि क्या जाने हरितवर्ण के वस्
No posts
No posts
No posts
No posts
Comments