दिवा स्वप्न
( प्रसिद्ध संस्कृत कहानी का कविता रूपांतर)'s image
Poetry2 min read

दिवा स्वप्न ( प्रसिद्ध संस्कृत कहानी का कविता रूपांतर)

P P SharmaP P Sharma October 6, 2022
Share0 Bookmarks 47527 Reads1 Likes
एक भिखारी था लाता
हर दिन भिक्षा माँग
खा पीकर जो बचता
देता था छींके पर टांग ।

कितने ही दिन हो गए
जब ऐसा करते करते
छिंके पर का घड़ा भी
भर गया भरते भरते ।

एक दिवस वह भिक्षुक
घड़ के नीचे डाले खाट
लगा सोचने घड़ा देख
अब तो होंगे मेरे ठाट ।

इन्हें बेचकर चंद मुर्गियाँ
मैं लेकर आऊंगा
उनसे अंडे और अंडों से
मैं ढेरों मुर्गे पाऊंगा ।

बेच सभी मुर्गे मुर्गी को
ले आऊंगा बकरी
फिर बकरी से बकरों की
जब संख्या होगी तगड़ी ।

उन्हें बेचकर गाएँ फिर
गायों को बेच के घोड़ी
इस प्

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts