a छठ पूजा's image
Share0 Bookmarks 47761 Reads1 Likes

आ गई छठ पूजा

----------------------


आ गई छठ पूजा

चलिए अपने गाँव

नेम धरम के परब का

ले छठी मैया का नाम ।

गाँव की छप्पर का लौकी

होगा इंतजार में तेरे

हाट गाँव की बाट जोहती

इंतजार में सूप और दौरे ।

गाँव की सड़कें तेरे झाड़ू

की खातिर आकुल होंगे

दिन गिनते होंगे तेरे

माँ बाबूजी व्याकुल होंगे ।

माना कि इस बार खेत में

लग नहीं पाए धान

पर गेहूँ बोने की

तैयारी में लगे किसान ।

बड़का भैया बड़की भौजी

उनके दोनों बेटे बेटी

सबने टिकट करा ली है

बीत गई दिवाली है ।

घर में चूना करना है

लानी है चिकनी मिट्टी

चार दिनों में ही करनी

काम कई छोटी छोटी ।

छत को धोना गेहूँ बिनना

उसे पिसाना चक्की में

कहीं न मोटा रह जाए

मिल वाले की अकबकी में ।

नेवता देना है प्रसाद का

और कराना है बीजै

दूध नहीं आया रे

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts