तलाश में है's image
Share0 Bookmarks 193 Reads0 Likes

कोई परिंदा अगर शज़र की तलाश में है

तो साफ़ मतलब है अपने घर की तलाश में है


कल शब की महफ़िल में जब गया तो मैंने देखा

कि एक चेहरा किसी नज़र की तलाश में है


यहाँ पे मुश्किल में हम फ़रिश्ते तलाशते हैं

वहाँ फ़रिश्ता भी हम बशर की तलाश में है


भटक गया है फिर अपनी मंज़िल का कोई रस्ता

अब वो मुसाफ़िर सही डगर की तलाश में है


ये सूखे जंगल बचेंगे कैसे अब अगलगी से

हवा का झोंका कब से शरर की तलाश में है


गया ज़माना पुरानी बातें पुरानी रस्में हुई पुरानी

कि

No posts

Comments

No posts

No posts

No posts

No posts